प्रो. नागेश्‍वर राव 

प्रोफेसर नागेश्‍वर राव ने 29 सिंतबर, 2021, को केंद्रीय हिंदी निदेशालय,(उच्चतर शिक्षा विभाग), शिक्षा मंत्रालय के निदेशक के रुप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया है। आप वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,(इग्नू) नई दिल्ली में कुलपति के पद पर आसीन है। साथ ही आप उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड एवं यू.पी.राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के उप-कुलपति भी रहे है। प्रोफेसर राव ने डी.फिल की उपाधि इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से अर्जित की है इसके अतिरिक्त आपने आई.सी.डब्लयू.ए. की उपाधि भारत लागत और प्रबंधन लेखाकार संस्थान, कोलकाता से ग्रहण की है। आपको कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग स्कॉटलैंड, कनाडा के फेलोशिप सम्मान से सितंबर, 2019 में सम्मानित किया गया, साथ ही कृष्ण कांत हेन्दिक मुक्त विश्वविद्यालय, असम द्वारा डी.लिट की मानद उपाधि 2019 में प्रदान की गई । आपके द्वारा आठ पुस्तकों की रचना की गई है उनमें से कुछ सुप्रसिद्ध पुस्तकें “एडमिनिस्ट्रेशन ऑन पब्लिक इंटरप्राइजेज इन इंडिया” एवं “कम्युनिकेशन स्किल” है।

 

प्रो. नागेश्‍वर राव 

प्रो. नागेश्वर राव
पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए |