निदेशालय/आयोग के सिमन्स कंपनी के E.P.A.B.X बोर्ड सिस्टम तथा टेलीफ़ोन एक्सटेंशन (इंटरनल) इन्स्टुमेंट इत्यादि के रख रखाव एवं मरम्मत के ठेके हेतु निविदाएँ आमंत्रित करने संबंधी।
'अहं राष्ट्री संगमनी वसूनाम्' के सूत्र वाक्य के साथ 1 मार्च, 1960 को शिक्षा मंत्रालय (वर्तमान में उच्चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के अधीन केंद्रीय हिंदी निदेशालय की स्थापना हुई। हिंदी को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान करने, हिंदी के माध्यम से जन-जन को जोड़ने और हिंदी को वैश्विक धरातल पर प्रतिष्ठित करने के लिए निरंतर प्रयासरत यह हिंदी की शीर्षस्थ सरकारी संस्था है।